कोरोना में बदल गया रक्षाबंधन, राखी की जगह बहन ने भाई को बांधा मास्क, मिठाई की जगह खिलाई गिलोय
3 अगस्त 2020 को आ रहा है। रक्षाबंधन के दिन बांधा गया रक्षा सूत्र भाई को हर तरह के भय से बचाता है। यह रक्षासूत्र विपरीत स्थिति में मजबूती देता है। कोरोना काल चल रही है। चीन के वुहान से निकले इस वायरस ने हर जगह त्योहार की खुशी कम कर दी है। लोग डरे हुए हैं। देश में अनलॉक 3 लगा हुआ है। ऐसे में एक फनी वीडियो सामने आया है। इस रक्षाबंधन पर बहन भाई को मास्क बांधेगी और मिठाई की जगह गिलोय खिलाएगी वहीं भाई में अपनी बहन को पैसे की जगह सालभर का सैनिटाइजर देगा।
वीडियो डेस्क। 3 अगस्त 2020 को आ रहा है। रक्षाबंधन के दिन बांधा गया रक्षा सूत्र भाई को हर तरह के भय से बचाता है। यह रक्षासूत्र विपरीत स्थिति में मजबूती देता है। कोरोना काल चल रही है। चीन के वुहान से निकले इस वायरस ने हर जगह त्योहार की खुशी कम कर दी है। लोग डरे हुए हैं। देश में अनलॉक 3 लगा हुआ है। ऐसे में एक फनी वीडियो सामने आया है। इस रक्षाबंधन पर बहन भाई को मास्क बांधेगी और मिठाई की जगह गिलोय खिलाएगी वहीं भाई में अपनी बहन को पैसे की जगह सालभर का सैनिटाइजर देगा।