पकड़ा गया आज तक का सबसे शातिर स्मगलर, चौंका देगा ये वीडियो
इटरी में स्मगलिंग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इटली पुलिस ने कॉफी के कुछ पैकेट पकड़े है। इसके बाद उन्होंने कॉफी की प्रत्येक बीज को चीरकर देखा इन कॉफी बीन्स के अंदर कोकेन छुपाई गई थी। भले ही स्मगलर्स कितने ही शातिर हो जाएं, लेकिन पुलिस ने उनकी चालाकी को पकड़ ही लिया। वैसे कोई सोच भी नहीं सकता है कि कॉफी बीन्स के अंदर कोकेन भी छुपाई जा सकती है सबकुछ ठीक था लेकिन जब पुलिस ने पाया की एक नॉर्मल कॉफी बैग को फिल्म ‘जॉन विक चैप्टर 2’ के माफिया बॉस सैंटिनो डी’ऑन्टोनियो का नाम दिया गया है, तो उन्हें शक हुआ।
वीडियो डेस्क। इटरी में स्मगलिंग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इटली पुलिस ने कॉफी के कुछ पैकेट पकड़े है। इसके बाद उन्होंने कॉफी की प्रत्येक बीज को चीरकर देखा इन कॉफी बीन्स के अंदर कोकेन छुपाई गई थी। भले ही स्मगलर्स कितने ही शातिर हो जाएं, लेकिन पुलिस ने उनकी चालाकी को पकड़ ही लिया। वैसे कोई सोच भी नहीं सकता है कि कॉफी बीन्स के अंदर कोकेन भी छुपाई जा सकती है सबकुछ ठीक था लेकिन जब पुलिस ने पाया की एक नॉर्मल कॉफी बैग को फिल्म ‘जॉन विक चैप्टर 2’ के माफिया बॉस सैंटिनो डी’ऑन्टोनियो का नाम दिया गया है, तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने अपनी खोजबीन शुरू कर दी और प्रत्येक कॉफी बीन को चीरकर देखा। इस दौरान उन्हें 500 बीन्स में कोकेन छुपा मिला। पुलिस को ‘कॉफी बीन्स’ में तकरीबन 150 ग्राम कोकेन मिली। दरअसल, इन बीन्स को टेप की मदद से चिपकाया गया था। हालांकि, टेप और कॉफी का रंग इतना मिलता था कि असली और नकली कॉफी बीन्स का फर्क भी धुंधला हो गया था। पुलिस ने एक 50 साल शख्स को गिरफ्तार कर लिया, जो इस पैकेट को लेने पहुंचा था।