PAK में 10 सेकंड की तबाही, दो फाड़ हुईं सड़कें, समा गईं कारें...वीडियो में दिखा तबाही का मंजर
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के कई हिस्सों में मंगलवार को भूकंप आया, जिसका असर खासकर पीओके, पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के इलाकों में दिखा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 76 से ज्यादा लोग घायल हैं। जियो न्यूज के मुताबिक इसमें एक महिला की भी मौत हुई है। यूएसजीएस के अनुसार, 6.3 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र जाटलान (पीओके) था। इस्लामाबाद, रावलपिंडी, मुर्री, झेलम, चारसद्दा, स्वात, खैबर, एबटाबाद, बाजौर, नौशेरा, मनसेरा, बत्तग्राम, तोरघर और कोहितान में झटके महसूस किए गए। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार मीरपुर में भूकंप के कारण लगभग 50 लोग घायल हो गए थे। डिप्टी कमिश्नर एजेके ने कहा कि अस्पतालों में इमरजेंसी लगा दी गई है।
इस्लामाबाद. पाकिस्तान के कई हिस्सों में मंगलवार को भूकंप आया, जिसका असर खासकर पीओके, पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा के इलाकों में दिखा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 76 से ज्यादा लोग घायल हैं। जियो न्यूज के मुताबिक इसमें एक महिला की भी मौत हुई है। यूएसजीएस के अनुसार, 6.3 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र जाटलान (पीओके) था। इस्लामाबाद, रावलपिंडी, मुर्री, झेलम, चारसद्दा, स्वात, खैबर, एबटाबाद, बाजौर, नौशेरा, मनसेरा, बत्तग्राम, तोरघर और कोहितान में झटके महसूस किए गए। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार मीरपुर में भूकंप के कारण लगभग 50 लोग घायल हो गए थे। डिप्टी कमिश्नर एजेके ने कहा कि अस्पतालों में इमरजेंसी लगा दी गई है।