अफगानिस्तान सरकार की सलाहकार जोविता थॉमस ने खोले तालिबान के राज, महिलाओं-बच्चों पर भी की चर्चा

वीडियो डेस्क। एशियानेट न्यूज डिजिटल ने अफगानिस्तान सरकार की सलाहकार रहीं जोविता थॉमस ने अफगानिस्तान के वर्तमान हालात, अनुभवों पर विस्तार से चर्चा की है। थॉमस तालिबान के चालों और अफगानिस्तान की रणनीतिक मसलों पर खुलकर चर्चा की हैं। 
 

Share this Video

वीडियो डेस्क। एशियानेट न्यूज डिजिटल ने अफगानिस्तान सरकार की सलाहकार रहीं जोविता थॉमस ने अफगानिस्तान के वर्तमान हालात, अनुभवों पर विस्तार से चर्चा की है। थॉमस तालिबान के चालों और अफगानिस्तान की रणनीतिक मसलों पर खुलकर चर्चा की हैं। केरल के त्रिशूर की जोविता थॉमस तीन मंत्रालयों की सलाहकार हैं और देश के सबसे बड़े ग्रामीण विकास कार्यक्रम के प्रमुख हैं।अफगानिस्तान की राजधानी काबुल जो तालिबान से सबसे सुरक्षित शहर माना जाता था लेकिन आज उस पर भी तालिबान ने कब्जा कर रखा है। यह करीब दो दशक पहले की बात है अफगानिस्तान अपना पुनर्निमाण कर रहा था। लाखों करोड़ों का यहां इन्वेस्टमेंट होना शुरू हो गया था। एक आम धारणा बन चुकी थी कि साउथ अफगानिस्तान के चार राज्यों के अलावा तालिबान अन्य जगहों पर सक्रिय नहीं हो सकेगा। काबुल तो सबसे सुरक्षित था। लेकिन अब स्थितियां विपरीत हैं।एशियानेट न्यूज डिजिटल ने अफगानिस्तान सरकार की सलाहकार रहीं जोविता थॉमस (Jovitta Thomas) ने अफगानिस्तान के वर्तमान हालात, अनुभवों पर विस्तार से चर्चा की है। थॉमस तालिबान के चालों और अफगानिस्तान की रणनीतिक मसलों पर खुलकर चर्चा की हैं। 

Related Video