आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान का कराची, स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में हर तरफ खून ही खून
पाकिस्तान के कराची में सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में दो लोगों की मौत हुई है। 5-6 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। वहीं, 4 आतंकी भी मारे गए हैं।डॉन न्यूज टीवी के मुताबिक, सुबह 9 बजे इमारत खुलने के बाद 4 आतंकी बिल्डिंग में दाखिल हुए थे।
वीडियो डेस्क। पाकिस्तान के कराची में सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज की इमारत में आतंकियों ने हमला कर दिया। हमले में दो लोगों की मौत हुई है। 5-6 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। वहीं, 4 आतंकी भी मारे गए हैं।डॉन न्यूज टीवी के मुताबिक, सुबह 9 बजे इमारत खुलने के बाद 4 आतंकी बिल्डिंग में दाखिल हुए थे। आतंकियों ने गेट पर ग्रेनेड से हमला किया। इसके बाद वे फायरिंग करते हुए इमारत में घुस गए। इस हमले में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 5-6 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी कार से आए थे। उन्होंने पहले ग्रेनेड फेंका। फिर फायरिंग करते हुए बिल्डिंग में जा घुसे। फायरिंग में 2 लोगों की मौत हुई है। पुलिस और रेंजर ने तुरंत मौके पर पहुंचकर चारों आतंकियों को मार गिराया। पुलिस ने आतंकियों के पास से हथियार और ग्रेनेड भी बरामद किया है।