ब्रिटेन की संसद में उठा किसान आंदोलन का मुद्दा, PM जॉनसन के अटपटे जवाब ने किया हर किसी को अचंभित
वीडियो डेस्क। ब्रिटेन की संसद में बुधवार को भारत में किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) का मुद्दा उठा, तो इस पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के जवाब ने सबको अचंभित कर दिया।
वीडियो डेस्क। ब्रिटेन की संसद में बुधवार को भारत में किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) का मुद्दा उठा, तो इस पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के जवाब ने सबको अचंभित कर दिया। दरअसल लेबर पार्टी के ब्रिटिश सिख सांसद तनमनजीत सिंह धेसी ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से भारत में किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर संसद में सवाल पूछते हुए कहा कि ब्रिटेन में रहने वाले सिख समुदाय की चिंताओं से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को अवगत कराएंगे। जिस पर बोरिस जॉनसन के जवाब ने अचंभित कर दिया। इस सवाल के जवाब में जॉनसन ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी विवाद का हल वहां की सरकारें कर सकती हैं।