Maldives में तैनात भारतीय सैनिकों को वापस बुलाने पर बनी सहमति, राष्ट्रपति मुइज्जू ने की बड़ी घोषणा
मालदीव में तैनात भारतीय सैनिकों की वापसी को लेकर बड़ा ऐलान सामने आया है। राष्ट्रपति मुइज्जू ने संसद में इसको लेकर रुख साफ किया है। कहा कि भारत और मालदीव सैनिकों की वापसी को लेकर सहमत हैं।
मालदीव में तैनात भारतीय सैनिकों की वापसी को लेकर राष्ट्रपति मुइज्जू ने संसद में अपना रुख साफ किया। उन्होंने कहा कि भारत और मालदीव सैनिकों की वापसी को लेकर इस बात पर सहमत है कि इस साल 10 मार्च से पहले समूह को वापस भेजा जाए। मीडिया रिपोर्टस में बताया गया कि भारतीय सेना 10 मार्च तक तीन विमानन प्लेटफार्मों में से एक से सैन्यकर्मियों को स्थानांतरित कर देगी। जबकि शेष बचे दो प्लेटफार्मों से सैनिक 10 मई तक वापस चले जाएंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि प्रशासन देश की संप्रभुता से खिलवाड़ करने वालों के साथ कोई भी समझौता नहीं करेगा। गौरतलब है कि पहले ही राष्ट्रपति ने 15 मार्च तक सैन्यकर्मियों को अपने देश वापस बुलाने का औपचारिक अनुरोध किया था।