White House के पास फायरिंग! दहल गया अमेरिका का सबसे सेफ इलाका

Share this Video

वॉशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस से कुछ ही दूरी पर हुई गोलीबारी ने पूरे अमेरिका को हिला दिया है। फरागट मेट्रो स्टेशन के पास दो नेशनल गार्ड सैनिकों पर अचानक हुए हमले में उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। गोलीबारी का आरोप अफगान नागरिक रहमानुल्लाह लाकनवाल पर लगा है, जो 2021 में Operation Allies Welcome के तहत अमेरिका आया था।FBI ने इस घटना को संभावित आतंकी हमले के रूप में जांचना शुरू कर दिया है।वहीं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसे "टेरर अटैक" बताते हुए अफगान शरणार्थियों की एंट्री पर बड़े कदम संकेत दिए हैं।

Related Video