बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज का 43वां वर्चुअल एजीएम आज बुधवार को मुंबई में हुई। रिलायंस इंडस्ट्रीज की यह एनुअल जनरल मीटिंग इस मायने में खास रही कि इसके पहले ही कंपनी पूरी तरह कर्जमुक्त हो चुकी है। यही नहीं, इसके चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीरों में पांचवें स्थान पर आ गए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बिजनेस एम्पायर का लगातार विस्तार होता चला जा रहा है। कंपनी टेलिकॉम, डिजिटल, ई-कॉमर्स, रिटेल और पेट्रो बिजनेस में तेजी से आगे बढ़ने की योजना के साथ सामने आई है। दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने रिलांयस के जियो प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया है। अब रिलायंस का मार्केट कैप रिकॉर्ड स्तर पर 12 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया है। ऐसा माना जा रहा है कि स्थितियां हर तरह से मुकेश अंबानी के पक्ष में हैं। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे थे कि इस एजीएम में मुकेश अंबानी अपने छोटे बेटे अनंत अंबानी को कंपनी के कामकाज में बड़ी जिम्मेदारी देने की घोषणा कर सकते हैं।