बहन की शादी में पापा संग जमकर नाचीं अनन्या पांडे, बाप-बेटी की जोड़ी ने लूट ली महफिल
चचेरी बहन अलाना की शादी में अनन्या पांडे ने जमकर डांस किया। बहन की शादी में अनन्या ने साड़ी में पापा चंकी पांडे के साथ जमकर ठुमके लगाए। बाप-बेटी ने सात समुंदर गाने पर डांस कर सारी महफिल लूट ली।
Ananya Pandey dance with Chunky Pandey: अनन्या पांडे की चचेरी बहन अलाना ने 16 मार्च को शादी कर ली। अलाना ने मंगेतर आइवर मैक्रे के साथ 7 फेरे लिए। शादी से जुड़ी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बहन की शादी में अनन्या पांडे ने भी जमकर ठुमके लगाए। साड़ी में पहुंचीं अनन्या ने पहले भाई अहान पांडे के साथ डांस किया। बाद में अनन्या को पापा चंकी पांडे ने ज्वॉइन किया और बाप-बेटी ने मिलकर 'सात समंदर गाने' पर जमकर डांस किया। अनन्या का डांस देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। वहीं अयान को देखकर लोग उन्हें शाहरुख खान का बेटा आर्यन समझ बैठे।
Read More
Read more Articles on