अंबानी की पार्टी में प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस सही करते नजर आए निक जोनस; वायरल हुआ वीडियो

बी-टाउन के पॉपुलर एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके पति निक जोनस जमीन में बैठकर उनकी ड्रेस सही कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर निक की खूब तारीफ कर रहे हैं।

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क.प्रियंका चोपड़ा को हाल ही में पति निक जोनस के साथ नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के इनोग्रेशन में स्पॉट किया गया था। अब इस इवेंट से उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पहले रणवीर सिंह और प्रियंका 'गल्लां गूड़ियां' गाने पर परफॉर्म करते दिख रहे। जैसे ही गाना खत्म होता है वैसे ही रणबीर, प्रियंका को लेकर स्टेज से नीचे उतरते हैं। प्रियंका को देख निक अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं और फिर जमीन में बैठकर उनकी ड्रेस भी सही करते हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग निक के इस जेश्चर की खूब तारीफ कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'प्रियंका बहुत लकी हैं। निक एकदम परफेक्ट हस्बैंड हैं।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'निक असली जेंटलमैन हैं।' 

Related Video