- Home
- Entertainment
- South Cinema
- पिता की उम्र के हीरो संग रोमांस कर चुकी 40 की ये एक्ट्रेस, सरेआम डायरेक्टर से मांग लिया था Kiss
पिता की उम्र के हीरो संग रोमांस कर चुकी 40 की ये एक्ट्रेस, सरेआम डायरेक्टर से मांग लिया था Kiss
मुंबई/चेन्नई। साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस नमिता वांकावाला (Namitha) 40 साल की हो गई हैं। 10 मई, 1981 को सूरत में जन्मीं नमिता ने 1998 में मिस सूरत का खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा वो 2001 में मिस इंडिया की रनरअप भी रही थीं। नमिता की साउथ में जबरदस्त फैन फॉलोविंग है। नमिता मूल रूप से गुजरात की रहने वाली हैं लेकिन बाद में तमिलनाडु में जाकर बस गईं। नमिता ने साल 2002 में तेलुगू फिल्म 'सोन्थम' से डेब्यू किया था। नमिता को उनके बोल्ड किरदारों के लिए जाना जाता है। इतना ही नहीं उन्होंने अपने पिता की उम्र के हीरो के साथ भी बेहद बोल्ड सीन किए हैं।

बता दें कि नमिता ने फिल्म 'इंग्लिशकरन' में सत्यराज (66) के साथ बहुत ही बोल्ड सीन दिए थे। नमिता के बोल्ड सीन की वजह से यह फिल्म कई दिनों तक सुर्खियों में रही थी। बता दें कि सत्यराज तमिल फिल्मों के पॉपुलर एक्टर हैं और बाहुबली में 'कटप्पा' का रोल प्ले कर चुके हैं।
नमिता जहां अपने बोल्ड किरदारों से लोगों की चहेती बन जाती हैं, वहीं कई बार कुछ ऐसा कर जाती हैं, जिससे आसपास मौजूद लोग भी हैरान हो जाते हैं। ऐसा ही एक वाकया 8 साल पहले तब सामने आया, जब नमिता ने सरेआम फिल्म डायरेक्टर से Kiss की डिमांड कर दी।
यह वाकया 2013 में आई शॉर्ट फिल्म 'हाय पूजा, आई एम कृष्णन' फिल्म के ऑडियो रिलीज के दौरान घटित हुआ था। दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर कृष्णकांत ने अपने पेरेंट्स को स्टेज पर बुलाया और उन्हें Kiss किया। इस पर नमिता ने कहा उनकी भी इच्छा है कि वो कृष्णकांत को इसी तरह प्यार से किस करें।
इस पर कृष्णकांत ने हंसते हुए कहा था- मेरे लिए इससे बेहतर ऑफर नहीं हो सकता। अगर किसी को मुझसे जलन हो रही है तो इसके लिए मैं बिल्कुल भी जिम्मेदार नहीं हूं।
साउथ में नमिता की दीवानगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि त्रिची में एक फैन ने उन्हें किडनैप करने की कोशिश की थी। हालांकि वह ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाया था। जब इस बारे में उससे पूछा गया तो उसका कहना था कि वह नमिता का डाय हार्ड फैन है, इसलिए वो उन्हें अपने साथ ले जाना चाहता था। बाद में नमिता के कहने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया था।
साउथ इंडिया में एक्टर-एक्ट्रेस को देवी-देवताओं की तरह पूजा जाता है, ये तो सभी जानते हैं लेकिन साउथ के मंदिर में किसी गुजराती एक्ट्रेस की मूर्ति लगाना वाकई हैरान करने वाला है। सूरत की रहने वाली नमिता वांकावाला उर्फ भैरवी की पहली मूर्ति तमिलनाडु के तिरुनलवेली में स्थित एक मंदिर में लगाई गई थी। अब साउथ में उनके एक नहीं, बल्कि तीन मंदिर हैं।
बता दें कि नमिता ने 24 नवंबर, 2017 को एक्टर-प्रोड्यूसर वीरा उर्फ वीरेन्द्र चौधरी से शादी की। नमिता के मुताबिक, वीरा से उनकी पहली मुलाकात सितंबर, 2016 में तब हुई थी जब उनके बेस्ट फ्रेंड शशिधर बाबू ने दोनों को इंट्रोड्यूस करवाया था।
नमिता के मुताबिक, 6 सितंबर, 2017 को वीरा ने बीच पर बेहद रोमांटिक अंदाज में मुझसे कैंडल लाइट डिनर के बारे में पूछा- उनकी यह बात सुन मैं हैरत में पड़ गई, क्योंकि मैं ऐसा कुछ एक्सपेक्ट नहीं कर रही थी। इसके बाद मुझे महसूस हुआ कि यही वो शख्स है जो मुझे चाहता है और उसकी प्रियॉरिटी में सबसे पहले मैं हूं। मैं वाकई बहुत खुशकिस्मत हूं कि मेरी जिंदगी में वीरा आए।
साउथ की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में शुमार नमिता दिसंबर, 2019 में बीजेपी में शामिल हो गई हैं। जेपी नड्डा की मौजूदगी में नमिता ने पार्टी की सदस्यता ली थी। नमिता की साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है और यही वजह है कि बीजेपी नमिता के जरिए साउथ में अपनी स्थिति को और मजबूत बनाना चाहती है।
नमिता ने 2002 में तेलुगु फिल्म 'सोंथम' से फिल्मों में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। हालांकि, उन्होंने पहले 'जैमिनी' साइन की लेकिन रिलीज पहले सोंथम हुई। इसके बाद उन्होंने चाणक्य, कोवई ब्रदर्स, बिल्ला, इंद्रा, इंग्लिशकरन, 'जगन मोहिनी' जैसी कई फिल्मों में काम किया। नमिता ने गुजराती फिल्म 'देश रे जोया रे दादा परदेश जोया' में भी काम किया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।