हेल्थ डेस्क : हर साल 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस (World milk day 2022) मनाया जाता है। इसका मकसद दूध के फायदों के बारे में लोगों को जागरूक फैलाना और इसकी विशेषताएं बताना है। यूं तो दूध अपने आप में ही एक प्रोटीन पैक ड्रिंक है, लेकिन कुछ लोगों को इसका शेक बनाकर पीना, कुछ को स्मूदी, तो कुछ को किसी तरह के पाउडर मिलाकर पीना पसंद होता है। क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिसे दूध के साथ लेने से आपके सेहत पर उल्टा असर पड़ने लगता है और यह आपके लिए घातक भी हो सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं ऐसी 7 चीजें जिसका सेवन आपको दूध के साथ नहीं करना चाहिए...