लाइफस्टाइल डेस्क : होली का त्योहार कई सारे रंग और खुशियां लेकर आता है, लेकिन उसी के साथ लेकर आता है तला भुना और अनहेल्दी खाना। होली के दिन गुजिया, दही वड़ा, माल पुआ और न जाने कई ऐसे खाने के आइटम बनाए जाते हैं जो सेहत के लिए नुकसानदायक होते है, लेकिन इन्हें खाये बिना भी मन नहीं भरता। ऐसे में अगर आपने भी पेट भरकर इन व्यंजनों को खा लिया है, तो घबराने की जरुरत नहीं है, इन 7 तरीकों से आप अपनी डाइट मेंटेन कर सकते हैं और बिना वजन बढ़े अपनी रूटीन में आ सकते हैं।