फ़ूड डेस्क: कई बार ऐसा होता है कि हमसे ज्यादा खाना बन जाता है। ऐसे में बासी खाने को कई लोग फेंक देते हैं। हालांकि, भारत में बासी खाने से कई तरह की डिशेज बनाकर लोग उसे यूज कर लेते हैं। बचे हुए चावल को भारत में ज्यादातर लोग फ्राई कर देते हैं और अगर दाल बची है तो उसका तड़का बना देते हैं। लेकिन आज हम आपको बासी दाल-चावल से इडली-सांभर बनाना सिखाएंगे। इसे खाने के बाद किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आप जिस इडली को खा रहे हैं वो असल में वो असल में बासी चावल से बना है। साथ ही सांभर भी बासी दाल से बनी है। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए...
सांभर बनाने के लिए
2 कटोरी बची हुई दाल
1 प्याज़
टमाटर
बीन्स
कद्दू
बैंगन
4 चम्मच इमली की प्यूरी
1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
1/2 लाल मिर्च
1 चम्मच सांभर मसाला
1 चम्मच धनिया पाउडर
स्वादानुसार नमक
तड़के के लिए
1/2 चम्मच राई
1/2 चम्मच सूखी मिर्च
1/2 चम्मच मेथी
4-5 करी पत्ता
1/2 चम्मच हींग
इडली के लिए
2 कटोरी बचे हुए चावल
1 कटोरी सूजी
2 चम्मच दही
1 चम्मच ईनो
अपनी पसंद का आलू का मसाला (स्टफिंग के लिए)