कोरोना वायरस की वैक्सीन के लिए विज्ञान की दुनिया में तेजी से रिसर्च किए जा रहे हैं. वहीं, कोविड-19 को लेकर चीन के वैज्ञानिकों की एक हालिया चेतावनी ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. दरअसल, चीनी डॉक्टर्स ने दावा किया है कि कोरोना से ठीक हुए मरीज लंबे वक्त तक किसी न किसी स्वास्थ्य समस्या से जूझते रहेंगे।इसे लेकर चीन के 'नेशनल हेल्थ कमीशन' ने ठीक हुए मरीजों को लेकर भी एक गाइडलाइंस जारी की है, ताकि डॉक्टर्स कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों के शरीर को रेगुलर मॉनिटर कर सकें। रिपोर्ट में दावा किया गया है कोरोना से ठीक हुए मरीजों में ज्यादातर को बाद में भी फेफड़े, हार्ट डैमेज, मांसपेशियों की समस्या और साइकोलॉजिकल डिसॉर्डर जैसी परेशानियों में इलाज की जरूरत होती है।