नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण दुनियाभर में अपने पैर पसार चुका है। अब तक 140 देश कोरोने की चपेट में हैं। लाखों की तादाद में लोग इससे संक्रमित हैं और हजारों की मौत हो चुकी है। कोरोना जानलेवा और घातक है। ऐसे में लोग इसके बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं। युवा से लेकर बुजुर्ग महिलाएं तक गूगल पर कोरोना से जुड़े कुछ सवालों के जवाब ढूंढ़ रहे हैं। इस बीमारी के लक्षणों, इलाज के अलावा लोग इसके आसान टारगेट को भी जानने की कोशिश कर रहे हैं। गूगल सर्च में अब तक लोगों ने कोरोना क्या है, इसके लक्षण और ये फ्लू से कितना अलग है जैसे सवाल पूछे। हम आपको गूगल पर लोगों द्वारा बार-बार सर्च किए जा रहे हैं इन सवालों के जवाब दे रहे हैं।