
RJD अध्यक्ष पद के लिए फिर मैदान में लालू यादव
पटना, 23 जून 2025: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संस्थापक और प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक बार फिर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने पटना स्थित RJD कार्यालय पहुंचे।उनके स्वागत के लिए समर्थकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, और पार्टी कार्यालय में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। नेताओं ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से उनका ज़ोरदार स्वागत किया।