वीडियो: मणिपुर को लेकर विपक्ष ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कैसे रुक सकती है हिंसा
मानसून सत्र के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। इस बीच मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष के सांसदों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारे साथियों ने बताया कि मणिपुर हिंसा में हजारों की संख्या में अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल हो रहा है। मणिपुर में जारी लड़ाई को शांत करने के लिए प्रधानमंत्री को वहां जाना चाहिए। पहले भी कई बार सदन में नियम 267 के तहत अनुमति दी गई है, लेकिन ये सरकार बात सुनने को तैयार ही नहीं है। हमने मणिपुर के साथ हरियाणा में जारी हिंसा की बात भी राष्ट्रपति महोदया के सामने रखी है।