Shivraj Singh Chouhan ने बताया GST सुधारों का क्या होगा का किसानों पर असर?

Share this Video

दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि क्षेत्र से संबंधित जीएसटी सुधारों पर चर्चा के लिए बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा ये घटी हुई जीएसटी दरें 22 सितंबर से लागू होंगी. किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. हमारी प्रतिबद्धता किसानों की आय बढ़ाने की है. मैंने आज चार प्रमुख मशीन-निर्माण संघों की एक बैठक बुलाई. ट्रैक्टर और मशीनीकरण संघ, टीएमए, अखिल भारतीय संयुक्त निर्माता संघ, कृषि मशीनरी निर्माता संघ, और पावर टिलर एसोसिएशन ऑफ इंडिया. इन चारों के प्रतिनिधि हमसे प्रत्यक्ष और आभासी रूप से जुड़े, और मैंने आग्रह किया कि 22 सितंबर से प्रभावी जीएसटी दरों में कमी का लाभ सीधे किसानों को मिलना चाहिए. यह लाभ बीच में ही नहीं छूटना चाहिए. 22 सितंबर से किसानों को जीएसटी दरों में कमी का वास्तविक लाभ मिलेगा. यह लाभ छोटा नहीं, बल्कि बड़ा है.

Related Video