AAP Maha Rally में पहुंचे कपिल सिब्बल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया क्यों गली-गली में है पीएम मोदी की चर्चा, देखें Video

दिल्ली रामलीला मैदान में आप की महारौली (AAP Maha Rally) हुई। इस दौरान वहां कपिल सिब्बल भी पहुंचे। रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि पीएम सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मानते हैं।

/ Updated: Jun 11 2023, 01:59 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

दिल्ली: रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी की ओर से महारैली (Arvind Kejriwal Ramleela Maidaan) की गई। इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण को लेकर अध्यादेश के खिलाफ जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हो रहा है जब पीएम (PM Modi) सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मानते हैं। इस बीच उनके द्वारा सभी विपक्षी दलों से अपील की गई कि इस अध्यादेश का विरोध किया जाए। 

आप महारैली (AAP Maha Rally) के दौरान कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) भी वहां मंच पर नजर आए। इसी के साथ पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann), सौरभ भारद्वाज, आतिशी औऱ संजय सिंह समेत कई बड़े नेता भी वहां मंच पर मौजूद नजर आए। ज्ञात हो की अरविंद केजरीवाल के द्वारा इसी रामलीला मैदान से 2012 में राजनीतिक सफर की शुरुआत की गई थी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया को उठाकर जेल में डाल दिया गया। हालांकि मैं प्रधानमंत्री जी से कहना चाहूंगा कि हमारे पर एक मनीष सिसोदिया नहीं है। हमारे पास सौ मनीष सिसोदिया हैं और हमारा काम नहीं रुकेगा। जब हमारे नेता को जेल में डालने के बाद काम नहीं रुका तो यह ऑर्डिनेंस लेकर आए हैं।