
Jagannath Rath Yatra: RSS स्वयंसेवकों ने रथ यात्रा में एंबुलेंस के लिए बनाया स्पेशल कॉरिडोर
पुरी की जगन्नाथ रथयात्रा में लाखों श्रद्धालुओं के बीच मानवता की एक मिसाल देखने को मिली। एम्बुलेंस के लिए RSS स्वयंसेवकों और सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत रास्ता बनाया, जिससे मरीज को अस्पताल पहुँचाया जा सका।
पुरी में शुक्रवार 27 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव मनाया जा रहा है। इस बीच लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस रथ यात्रा के दर्शन करने पहुंचे हैं। इस बीच इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी न हो। कोई भी व्यवस्था खराब न हो इसको लेकर भी खास ख्याल रखा जा रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। साथ ही RSS के स्वयंसेवक अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसी कड़ी में एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए आरएसएस के स्वंयसेवकों और मौके पर मौजूद सुरक्षार्मियों ने फौरन ही स्पेशल कॉरिडोर बनाया। यहीं से एंबुलेंस गुजरी और उसके बाद उत्सव फिर से अपने सामान्य रूप में वापस आ गया। एंबुलेंस के निकलने में कोई दिक्कत न हो इसका श्रद्धालुओं ने भी खास ख्याल रखा।