जोधपुर में डंडों से पीटे गए पुलिसवाले : SHO को छत पर बांधा और ASI का तोड़ा हाथ, जानिए क्यों पुलिस पर बरसा कहर

राजस्थान के जोधपुर में पुलिसकर्मियों को बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया। यहां चामू पुलिस को विवाद के बाद लोगों ने बंधक बना लिया। इस बीच एएसआई का हाथ भी टूट गया।

/ Updated: Apr 07 2024, 01:28 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

राजस्थान के जोधपुर से सामने आया एक वीडियो पुलिस की दुर्दशा की कहानी बयां कर रहा है। जोधपुर जिले के बालेसर इलाके में स्थित चामू पुलिस के साथ बीती रात बड़ी घटना हुई है। जमीन के एक विवाद में गोदेलाई गांव में गए पुलिसवालों की जान आफत में आ गई। पुलिसकर्मी दोनो पक्षों को समझाने गए थे, लेकिन एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की मदद करने का आरोप लगाते हुए पुलिसवालों को बंधक बना लिया। महिलाओं ने मिलकर एसएचओ को बांध दिया और छत पर ले गई। वहां से धक्का देने की कोशिश की। बचाने गए दो पुलिसवालों को डंडों से पीटा, जिनमें से एक एएसआई का हाथ तोड़ दिया। हालात ये हो गए कि आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन गांव वालों ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की। बाद में देर रात एसपी और अन्य कई थानों की पुलिस मौके पर आई तब जाकर इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसवालों को छुड़ाया गया। इस मामले में करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है।