राजस्थान: CM Bhajanlal के रक्षक का बेटा गिरफ्तार, पिता के सामने बैट से पीट-पीटकर युवक को मार डाला

जयपुर में सीएम भजनलाल की सुरक्षा में तैनात इंस्पेक्टर के बेटे का कारनामा सामने आया। क्षितिज शर्मा नाम के शख्स ने दूसरे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामले को लेकर आगे की जांच पड़ताल जारी है।

/ Updated: Apr 05 2024, 12:40 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

राजधानी जयपुर में 2 दिन पहले 35 साल के एक युवक की निर्मम हत्या करने वाले क्षितिज शर्मा को जयपुर की करणी विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  इस घटना के सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद अब क्षितिज के इंस्पेक्टर पिता प्रशांत शर्मा को भी सस्पेंड कर दिया गया है । दरअसल प्रशांत शर्मा को इस घटना क्रम से ज्यादा दूसरे घटनाक्रम में भी दोषी पाया गया है और कल रात उसे सस्पेंड कर दिया गया है। वह मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगा हुआ था,  लेकिन जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने उसे कल रात सस्पेंड कर दिया। 

दरअसल जयपुर के करणी विहार इलाके की पोश कॉलोनी में रहने वाले प्रशांत शर्मा के बेटे क्षितिज शर्मा ने 2 दिन पहले मोहन नाम के एक युवक को बैट से पीट कर मार दिया। वह परिवार में इकलौता कमाने वाला था और पांच बहनों का इकलौता भाई था । उसकी हत्या के बाद प्रशांत शर्मा ने अपने बेटे की गलती पर पर्दा डाला और करणी विहार थाने में रौब झाड़ते हुए मुकदमा तक दर्ज होने नहीं दिया। 

लेकिन जब यह मामला पुलिस कमिश्नर तक पहुंचा तो उनके आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हुआ। अब प्रशांत शर्मा के बारे में और भी कई जानकारी सामने आई है। प्रशांत शर्मा शराब का आदी है। उसने कुछ दिन पहले करणी विहार इलाके में ही एक रेस्टोरेंट में भी तोड़फोड़ की थी।  इस रेस्टोरेंट की संचालक महिला होने के बावजूद भी उसके बदतमीजी की थी । 13000 रुपए का बिल बना था , लेकिन आधे पैसे ही दिए थे । खुद को डीआईजी बताते हुए रेस्टोरेंट बंद करवाने की धमकी दी थी। उससे भी बड़ी बात यह है कि इस पूरे मामले को करणी विहार थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को बिठाकर मामला सेटल भी कर दिया था । लेकिन अब क्षितिज शर्मा द्वारा किए गए हत्याकांड के बाद इस तरह के कई मामले खुलकर सामने आ रहे हैं। बताया जा रहा है इस हत्याकांड में प्रशांत शर्मा भी सह आरोपी है , उसे भी जल्द ही गिरफ्तार किया जा सकता है।