महाकुंभ में Mukesh Ambani परिवारः पापा मुकेश के पीछे अनंत-आकाश, पृथ्वी ने थामा मां श्लोका का हाथ
गौतम अडानी के बाद अब मुकेश अंबानी का परिवार भी महाकुंभ पहुंचा। मुकेश अंबानी के साथ, उनकी मां कोकिलाबेन अंबानी और दोनों बेटे-बहू भी आस्था की डुबकी लगाने महाकुंभ पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके अलावा अंबानी परिवार के साथ 30 अन्य सदस्य भी इस यात्रा में शामिल हुए।