हनुमान जयंती: अगर चोला चढ़ाने जा रहे हैं तो जान लें ये महत्वपूर्ण बातें, हर संकट को हर लेंगे बजरंगबली

वीडियो डेस्क। चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 8 अप्रैल, बुधवार को है। हनुमानजी की पूजा करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इनमें से कुछ बातें गीताप्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीहनुमान अंक में विद्वानों द्वारा बताई गई हैं। ये बातें इस प्रकार हैं-

/ Updated: Apr 06 2020, 07:53 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 8 अप्रैल, बुधवार को है। हनुमानजी की पूजा करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इनमें से कुछ बातें गीताप्रेस गोरखपुर द्वारा प्रकाशित श्रीहनुमान अंक में विद्वानों द्वारा बताई गई हैं। ये बातें इस प्रकार हैं-
1. हनुमानजी को चोला चढ़ाने के लिए शुद्ध सिंदूर व गाय के शुद्ध घी का प्रयोग करें। यदि गाय का घी न हो तो चमेली के तेल का उपयोग भी कर सकते हैं।
2. चोला चढ़ाने से लेकर पूजा समाप्त होने तक हनुमानजी के सामने शुद्ध घी का दीपक जलते रहना चाहिए।
3. हनुमानजी को जो भी प्रसाद चढ़ाएं, वह शुद्धतापूर्वक घर पर ही बनाया हुआ होना चाहिए।
4. अगर घर पर प्रसाद बनाने में कोई समस्या हो तो हनुमानजी को गुड़-चने का भोग भी लगाया जा सकता है।
5. हनुमानजी को गंगा जल चढ़ाने का विधान भी है। गंगा जल चढ़ाते से भक्तों की हर इच्छा पूरी हो सकती है।
6. हनुमानजी को कमल, केवड़ा, हजारा और सूर्यमुखी का फूल अर्पित करना चाहिए।
7. हनुमानजी के मंदिर के पास कुआ जरूर बनाना चाहिए, जिससे भक्त शुद्ध होकर मंदिर में प्रवेश करें।