सावधान: इस राशि में लग रहा है साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, इन खास बातों का रखें ध्यान
वीडियो डेस्क। साल 2020 का अंतिम सूर्यग्रहण 14 दिसंबर, सोमवार को होगा। हालांकि भारत में ये ग्रहण दिखाई नहीं देगा, इसलिए सूतक आदि नियम यहां मान्य नहीं होंगे, लेकिन जिन देशों में ये ग्रहण दिखाई देगा, वहां सूतक से जुड़े नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
वीडियो डेस्क। साल 2020 का अंतिम सूर्यग्रहण 14 दिसंबर, सोमवार को होगा। हालांकि भारत में ये ग्रहण दिखाई नहीं देगा, इसलिए सूतक आदि नियम यहां मान्य नहीं होंगे, लेकिन जिन देशों में ये ग्रहण दिखाई देगा, वहां सूतक से जुड़े नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, ये ग्रहण वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र में लगेगा।
जानिए ग्रहण का समय और स्थान
भारतीय समय के अनुसार, 14 दिसंबर की शाम 7 बजकर 3 मिनट से 15 दिसंबर की रात 12 बजकर 23 मिनट तक ये ग्रहण होगा। ये ग्रहण साउथ अफ्रीका, साउथ अमेरिका और प्रशांत महासागर के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा।