चुनावी जंग जीतने के लिए नीतिश लेकर आए हैं BF फार्मूला, जानिए क्या बला है ये?

वीडियो डेस्क। बिहार के चुनाव दहलीज पर आ गए हैं। ऐसे में चुनावी पार्टियों भी अपने टिकटों के गुणा भाग करने में लगीं है। इस चुनावी समर के बीच नीतीश कुमार ने बाहुबलियों का पत्ता साफ कर दिया है। यानि कि अब पार्टी में बाहुबिलयों को एंट्री नहीं मिलेगी। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। बिहार के चुनाव दहलीज पर आ गए हैं। ऐसे में चुनावी पार्टियों भी अपने टिकटों के गुणा भाग करने में लगीं है। इस चुनावी समर के बीच नीतीश कुमार ने बाहुबलियों का पत्ता साफ कर दिया है। यानि कि अब पार्टी में बाहुबिलयों को एंट्री नहीं मिलेगी। उनके दबदबे वाली सीट पर परिवार के लोगों को टिकट देगी, जिन पर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं हो। यानी नीतीश की पार्टी में बाहुबली फैमिली को अब जगह मिलेगी। और नीतीश का यही BF फार्मूला है ये। इसमें बाहुबली की पत्नी, बेटा, भाई या परिवार के किसी अन्य सदस्य को भी टिकट मिल सकता है। 2020 में नीतीश कुमार इसे पूरी तरह से लागू करने की जुगत में जुट गए हैं।

Related Video