
बिहार चुनाव तीसरा चरण: सियासी पिच पर बिगड़ते रिश्ते, कहीं भाई भाई तो कहीं सास बहू आमने सामने
वीडियो डेस्क। बिहार में दो चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। अब बारी है तीसरे और सबसे दिलचस्प चरण की जो 7 नवंबर को संपन्न होगा। तीसरा चरण इसलिए दिलचस्प है कि यहां के लिए लगातार एनडीए और विपक्षी दलों ने ताबड़तोड़ रैलियां की हैं।
वीडियो डेस्क। बिहार में दो चरणों का चुनाव संपन्न हो चुका है। अब बारी है तीसरे और सबसे दिलचस्प चरण की जो 7 नवंबर को संपन्न होगा। तीसरा चरण इसलिए दिलचस्प है कि यहां के लिए लगातार एनडीए और विपक्षी दलों ने ताबड़तोड़ रैलियां की हैं। तमाम दावे और वादे कर जनता को रिझाने की कोशिश की है। महत्वपूर्ण इसलिए भी क्यों कि यहां मधबुनी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर पत्थर भी फेंके गए। तीसरे चरण का चुनाव इसलिए भी दिलचस्प है क्यों कि यहां सियासत की पिच पर कही भाई भाई आमने सामने हैं तो कहीं सास बहू।