बिहार: यही वोटिंग अंतिम और यहीं वोटिंग भारी... जानिए कैसे निर्णायक बन सकता है लास्ट फेज, समझिए पूरा गणित

वीडियो डेस्क। बिहार में तीसरे और लास्ट चरण का मतदान 7 नवंबर को है। तीसरे फेज में 15 जिलों की कुल 78 विधानसभा सीटों के साथ वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा। तीसरे चरण में 2, 35,54, 071 मतदाता हैं।

Share this Video

वीडियो डेस्क। बिहार में तीसरे और लास्ट चरण का मतदान 7 नवंबर को है। तीसरे फेज में 15 जिलों की कुल 78 विधानसभा सीटों के साथ वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव होगा। तीसरे चरण में 2, 35,54, 071 मतदाता हैं। तीसरे फेज के के लिए 33,782 बूथ बनाए गए हैं जहां 45,953 ईवीएम का इस्तेमाल होगा। सहरसा में सबसे ज्यादा और हायाघाट में सबसे कम मतदाता हैं। सबसे ज्यादा 31 उम्मीदवार गायघाट विधानसभा में हैं। 
तीसरे फेज की 78 विधानसभा सीटों पर कई दिग्गज चेहरे हैं। इनमें नीतीश कुमार की कैबिनेट के मंत्री, पार्टियों के अध्यक्ष, और नेताओं के बेटे-बेटी-रिश्तेदार शामिल हैं। जेडीयू के 8 मंत्री इस फेज में चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं शरद यादव की बेटी सुहाषिनी यादव, जनअधिकार पार्टी के चीफ पप्पू यादव शामिल हैं। 

Related Video