
बदले सियासत के कई चेहरे लेकिन नहीं बदला लालू का अंदाज... देखें उनके शानदार घर की जानदार तस्वीरें
वीडियो डेस्क। दशकों तक सत्ता का स्वाद चखने वाले लालू प्रसाद यादव बिहार विधानसभा 2020 के चुनावों नदारद भले ही दिखे हों लेकिन आज भी बिहार की सत्ता में लालू का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। उनका अंदाज से हर कोई परचित है।
वीडियो डेस्क। दशकों तक सत्ता का स्वाद चखने वाले लालू प्रसाद यादव बिहार विधानसभा 2020 के चुनावों नदारद भले ही दिखे हों लेकिन आज भी बिहार की सत्ता में लालू का नाम प्रमुखता से लिया जाता है। उनका अंदाज से हर कोई परचित है। लालू प्रसाद अपने घर में लुंगी और बनियान में घूमते थे। साधारण रहन सहन और सियासत के धनी लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे इस बार चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। तेजस्वी यादव महागठबंधन से सीएम पद का चेहरा हैं। आज हम आपको दिखा रहे हैं लालू प्रसाद यादव का पटना वाले घर की इनसाइड फोटो।