बिहार में तीसरे फेज के लिए कुछ ऐसे शुरु हुई वोटिंग... बूथों पर लगीं लंबी कतारें

वीडियो डेस्क।  बिहार विधानसभा चुनाव  (Bihar Assembly Elections) के आखिरी चरण के लिए 78 सीटों पर वोटिंग आज सुबह सात बजे से शुरू हुई। 4 सीटों पर शाम 4 बजे तक मतदान किया जा सकेगा।

Share this Video

वीडियो डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) के आखिरी चरण के लिए 78 सीटों पर वोटिंग आज सुबह सात बजे से शुरू हुई। 4 सीटों पर शाम 4 बजे तक मतदान किया जा सकेगा। हिलसा में तीन बूथों पर पुर्नमतदान के साथ ही आज वाल्‍मीकिनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण के चुनाव में इस बार 1208 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें गायघाट में सर्वाधिक 31 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि बहादुरगंज, जोकिहाट, त्रिवेणीगंज व ढाका में 9-9 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण के चुनाव में बिहार सरकार के 12 मंत्रियों सहित कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। आज के मतदान के साथ ही बिहार चुनाव में सभी 243 सीटों पर मतदान प्रक्रिया खत्‍म हो जाएगी। 10 नवंबर को नतीजे जारी होंगे। इससे पहले पहले फेज में 73, दूसरे फेज में 92 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।

Related Video