सीनियर दारोगा के सामने बुजुर्ग चौकीदार ने लगाई उठक बैठक, पैरों में गिरकर मांगी माफी
वीडियो डेस्क। लॉकडाउन की ड्यूटी पर तैनात चौकीदार से उठक-बैठक करवाने के मामले में बिहार के डीजीपी के आदेश पर एएसआई को निलंबित कर दिया गया है।
वीडियो डेस्क। लॉकडाउन की ड्यूटी पर तैनात चौकीदार से उठक-बैठक करवाने के मामले में बिहार के डीजीपी के आदेश पर एएसआई को निलंबित कर दिया गया है। सोमवार को अररिया जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार की गाड़ी को रोकने और पास मांगने पर होमगार्ड से उठक-बैठक करवाया गया था। उठक-बैठक करने वाला होमगार्ड अररिया के बैरगाछी ओपी का गणेश लाल ततमा हैं। गणेश लाल ततमा को अपनी ड्यूटी करने पर भी दारोगा के सामने ही कृषि पदाधिकारी से माफी मंगवाई गई थी। हैरत की बात यह है कि होमगार्ड से माफी मंगवाने में उसके अपने ही विभाग के सीनियर दारोगा भी शामिल थे।