पटना में केंद्रीय मंत्री पर भड़का एक यंग लीडर, गुस्से में मुंह पर फेंकी स्याही

पटना में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के ऊपर स्याही फेंके जाने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। स्याही फेंकने वाला युवक पटना में जलभराव से गुस्से में था। युवक 'जाप' का नेता बताया जाता है।
 

Share this Video

पटना. पटना में बाढ़ के बाद डेंगू का शिकार बने लोगों से मिलने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को एक युवक के गुस्से से गुजरना पड़ गया। चौबे पीएमसीएच हॉस्पिटल में भर्ती डेंगू के मरीजों से से निकलकर जैसे ही गेट के पास पहुंचे एक युवक ने उनके ऊपर स्याही फेंक दी। इससे पहले कि मंत्री के सुरक्षाकर्मी उसे दबोच पाते, वो चीते की रफ्तार से वहां से भाग खड़ा हुआ। युवक का नाम निशांत झा बताया जाता है। उसने एक न्यूज चैनल को बताया कि वो 'जन अधिकार पार्टी(जाप)' का युवा प्रदेश का सचिव है। युवक के मुताबिक, वो पटना में जलभराव के लिए सरकार को दोषी मानता है। इस घटना पर चौबे ने नाराजगी जताते हुए इसके लिए जाप के अध्यक्ष पप्पू यादव को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह की गंदी राजनीति से पता नहीं क्या हासिल कर लेंगे।

Related Video