Video: कोरोना संक्रमित पिता को सड़क पर छोड़ भागा बेटा, मां चीख चीख मांगती रही मदद

वीडियो डेस्क। कोरोना काल एक तरफ जहां लोगों को मौत की नींद सुला रहा है वहीं अब दरकते रिश्ते भी सामने आ रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां कोरोना संक्रमित पिता को सड़क पर पड़ा हुआ छोड़कर बेटा और बहू भाग गए। मां सड़क पर बिलखती रही चीख चीख कर मदद मांगती रही लेकिन किसी ने मदद नहीं की और पति ने वहीं दम तोड़ दिया। 

/ Updated: Apr 26 2021, 05:23 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कोरोना काल एक तरफ जहां लोगों को मौत की नींद सुला रहा है वहीं अब दरकते रिश्ते भी सामने आ रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जहां कोरोना संक्रमित पिता को सड़क पर पड़ा हुआ छोड़कर बेटा और बहू भाग गए। मां सड़क पर बिलखती रही चीख चीख कर मदद मांगती रही लेकिन किसी ने मदद नहीं की और पति ने वहीं दम तोड़ दिया। किसी ने ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दरअसल मुजफ्फरपुर टाउन के दमुचक में रहने वालेअर्जुन ओझा कई दिनों से कोरोना से संक्रमित थे। लेकिन सरकारी टीचर बेटे ने पिता का इलाज नहीं कराया।  जब पड़ोसियों ने दबाव डाला तो बेटे ने एंबुलेंस बुलाकर पिता को सिविल अस्पताल भेज दिया साथ ही मां को भी एंबुलेंस में बैठे दिया और खुद अपनी पत्नी के साथ पीछे पीछे बाइक पर आ रहा था। लेकिन रास्ते में बहाना बनाकर बेटा और बहू चले गये। जब एंबुलेंस वाले ने देखा तो वो बीमार अर्जुन ओझा को वहीं सड़क पर छोड़कर चला गया। कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।