वो जो बिहार विधानसभा के भीतर कभी नहीं हुआ... विधायकों को घसीटा,मारा पीटा, देखें Video

वीडियो डेस्क। विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी नेताओं के साथ जो कुछ हुआ उसे लेकर यूपी-दिल्ली तक के नेता अपनी सियासी तीर चलाने लगे हैं। बता दें कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जहां घटना का वीडियो ट्टीट कर इसे बिहार में लोकतंत्र पर कातिलाना हमला बताया है वहीं, राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह RSS/BJP-मय हो चुके हैं। 

/ Updated: Mar 24 2021, 06:40 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी नेताओं के साथ जो कुछ हुआ उसे लेकर यूपी-दिल्ली तक के नेता अपनी सियासी तीर चलाने लगे हैं। बता दें कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जहां घटना का वीडियो ट्टीट कर इसे बिहार में लोकतंत्र पर कातिलाना हमला बताया है वहीं, राहुल गांधी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह RSS/BJP-मय हो चुके हैं। लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे में हम आपको पूरे घटना की वायरल हो रही तस्वीर और आ रही प्रतिक्रियाओं के बारे में बता रहे हैं। बताते चले कि विपक्ष के भारी विरोध के बाद भी 'विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021' पास हो गया है। वहीं बिहार विधानभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने बिल फाड़कर अध्यक्ष के सामने फेंक कर अपना विरोध भी जताया है। वहीं, इसी विधेयक का विरोध कर रहे विधायकों ने आरोप लगाया है कि विधानसभा में सुरक्षा में तैनात किए गए सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी करते हुए हाथापाई की है। विपक्ष के विरोध के दौरान विधायकों को हॉल से बाहर लाया गया।