टोनी कक्कड़ के गाने कुर्ता पजामा पर हेली दारुवाला ने किया बेली डांस, देखने लायक है मूव्स


वीडियो डेस्क। सिंगर टोनी कक्कड़  और शहनाज गिल  के गाने 'कुर्ता पजामा' पर  टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर हेली दारुवाला बेली डांस किया।  हेली दारुवाला पिंक टॉप और प्रिंटेड स्काइब्लू टॉप में नजर आ रही हैं. डांस के साथ-साथ एक्ट्रेस का लुक भी काफी कमाल का लग रहा है। इस वीडियो में हेली के डांस स्टेप और एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं। इस धांसू डांस को देख टोनी भी हेली के फैंस हो गए और खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया।  इसे शेयर करते हुए टोनी कक्कड़ ने लिखा, वीडियो और आपका डांस काफी पसंद आया। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। सिंगर टोनी कक्कड़ और शहनाज गिल के गाने 'कुर्ता पजामा' पर टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और डांसर हेली दारुवाला बेली डांस किया। हेली दारुवाला पिंक टॉप और प्रिंटेड स्काइब्लू टॉप में नजर आ रही हैं. डांस के साथ-साथ एक्ट्रेस का लुक भी काफी कमाल का लग रहा है। इस वीडियो में हेली के डांस स्टेप और एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं। इस धांसू डांस को देख टोनी भी हेली के फैंस हो गए और खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया। इसे शेयर करते हुए टोनी कक्कड़ ने लिखा, वीडियो और आपका डांस काफी पसंद आया। 

Related Video