'मिर्ची' सॉन्ग पर साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने शेयर किया वर्कआउट VIDEO

वीडियो डेस्क।   साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)अपनी दमदार  एक्टिंग के लिए जानी जाती है।  रश्मिका मंदाना  ने अपना एक वर्कआउट शेयर किया है। जिसमें वो  पूरी शिद्दत के साथ  रैपर डिवाइन (Divine) के सॉन्ग 'मिर्ची (Mirchi)' पर एक्सरसाइज  कर रही हैं। आपको बता दें रश्मिका मंदाना तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री हैं।  रश्मिका मंदाना को मीडिया में 'कर्नाटका क्रश भी कहा जाता है। 24 साल की  रश्मिका मंदाना विजय देवराकोंडा के साथ 'डियर कॉमरेड' में काम कर चुकी हैं तो वह महेश बाबू के साथ उन्होंने सुपरहिट फिल्म 'सरिलेरू नीकेवारू' में काम किया था. उनकी आने वाली फिल्मों में कार्ति के साथ 'सुल्तान' भी है।

Share this Video

वीडियो डेस्क। साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है। रश्मिका मंदाना ने अपना एक वर्कआउट शेयर किया है। जिसमें वो पूरी शिद्दत के साथ रैपर डिवाइन (Divine) के सॉन्ग 'मिर्ची (Mirchi)' पर एक्सरसाइज कर रही हैं। आपको बता दें रश्मिका मंदाना तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों की अभिनेत्री हैं। रश्मिका मंदाना को मीडिया में 'कर्नाटका क्रश भी कहा जाता है। 24 साल की रश्मिका मंदाना विजय देवराकोंडा के साथ 'डियर कॉमरेड' में काम कर चुकी हैं तो वह महेश बाबू के साथ उन्होंने सुपरहिट फिल्म 'सरिलेरू नीकेवारू' में काम किया था. उनकी आने वाली फिल्मों में कार्ति के साथ 'सुल्तान' भी है।

Related Video