बैंड बाजा बारात लेकर दुल्हन लेने मंदिर पहुंचे आदित्य... बेटे की शादी में सबसे खास दिखा पापा का अंदाज

वीडियो डेस्क। बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर उदिय नारायण (udit narayan) का बेटा आदित्य नारायण (aditya narayan) मंगलवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है।

Share this Video

वीडियो डेस्क। बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर उदिय नारायण (udit narayan) का बेटा आदित्य नारायण (aditya narayan) मंगलवार को शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। आदित्य अपनी दुल्हनिया श्वेता अग्रवाल (shweta agarwal) को लेने घर से बरात लेकर निकल चुके हैं और वे मुंबई के इस्कॉन मंदिर पहुंच गए हैं। इसी मंदिर में वे श्वेता संग फेरे लेंगे। आदित्य के बरात से जुड़ी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक फोटो सामने आई है जिसमें इस्कॉन मंदिर पहुंचे आदित्य दुल्हन बनीं श्वेता को एक मजर देखने के लिए हैरान-परेशान नजर आए। आदित्य ने इस दौरान क्रीम-गोल्डन रंग की शेरवानी, साफा, गले में मोतियों की माला पहन रखी थी। उन्होंने गॉगल भी लगा रखा था।

Related Video