शादी के 11 दिन बाद सना खान के पति ने शेयर किया निकाह का वीडियो, मस्जिद में यूं अदा की गई थी महत्वपूर्ण रस्म

वीडियो डेस्क। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सना खान  (Sana Khan)और गुजरात के अनस सैयद (Anas Sayied) बीते 20 नवंबर को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे।

Share this Video

वीडियो डेस्क। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan)और गुजरात के अनस सैयद (Anas Sayied) बीते 20 नवंबर को एक-दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे। सना खान ने अपने निकाह के कई फोटो वीडियो भी शेयर किए थे। बॉलीवुड कलाकारों ने भी उन्हें खूब बधाइयां दी थीं। हाल ही में सना खान के पति मुफ्ति अनस सैयद ने अपने निकाह का वीडियो इंस्टाग्राम शेयर किया है। अनस सैयद ने वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि उनका निकाह जुमा यानी शुक्रवार की नमाज के बाद मस्जिद में हुआ था।

Related Video