गले में तीन हार और हरी साड़ी पहन यूं इतराईं अंकिता लोखंडे... लोगों ने कहा जीत लिया दिल, देखें वीडियो

वीडियो डेस्क। अंकिता लोखंड़े(Ankita Lokhande) ने अपने इंस्टाग्राम पर मराठी लुक में एक शानदार फोटो शूट कराया है। ग्रीन साड़ी में अंकिता कहर ढा रही हैं। बात चाहे अंकिता की एक्टिंग की हो या उनके स्टाइल की अभिनेत्री हर एक मामले में सबसे आगे हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। अंकिता लोखंड़े(Ankita Lokhande) ने अपने इंस्टाग्राम पर मराठी लुक में एक शानदार फोटो शूट कराया है। ग्रीन साड़ी में अंकिता कहर ढा रही हैं। बात चाहे अंकिता की एक्टिंग की हो या उनके स्टाइल की अभिनेत्री हर एक मामले में सबसे आगे हैं। अंकिता लोखंडे टीवी की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी एक खास पहचान बनाई है। नवरात्रि के लिए अंकिता ने साधारण लुक को छोड़ मराठी लुक लिया है। हैवी ज्वैलरी के साथ अंकिता की तस्वीरें उनके फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा था, 'मराठी के लिए प्यार, ज्वैलरी, मराठी खान और मराठी दुल्हनें भीं।' 

Related Video