साल 2020 में बॉलीवुड ने झेले कई दर्द, कोरोना और लॉकडाउन के बीच इन कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से दहली इंडस्ट्री

वीडियो डेस्क। गुजरता हुआ साल लोगों के लिए कई तरह की मुश्किलें लेकर आया। पहले कोरोना फिर लॉकडाउन का दर्द। कितनों ने अपनों को मरते देखा बिछड़ते देखा, बेघर होते देखा नौकरियां गई व्यापार बंद पड़ गया। पूरे देश में त्राहिमाम था।

Share this Video

वीडियो डेस्क। गुजरता हुआ साल लोगों के लिए कई तरह की मुश्किलें लेकर आया। पहले कोरोना फिर लॉकडाउन का दर्द। कितनों ने अपनों को मरते देखा बिछड़ते देखा, बेघर होते देखा नौकरियां गई व्यापार बंद पड़ गया। पूरे देश में त्राहिमाम था। वहीं ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री ने भी साल 2020 में कई दर्द झेले। इंडस्ट्री ने कई सितारों को खोया ही साथ ही कई कॉन्ट्रोवर्सी में भी सालभर तक बॉलीवुड इंडस्ट्री का नाम टॉप पर रहा। 

Related Video