जाह्नवी कपूर ने बच्ची को खाना क्या दिया, सोशल मीडिया पर होने लगीं ट्रोल, लोग पूछ रहे सवाल
बॉलीवुड में फिल्म 'धड़क' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने जिम लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस दौरान वे बच्चों को कोई ना कोई खाने की चीज देती नजर आती हैं।
मुंबई. बॉलीवुड में फिल्म 'धड़क' से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपने जिम लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। इस दौरान वे बच्चों को कोई ना कोई खाने की चीज देती नजर आती हैं। अब एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उनसे एक बच्ची खाना मांगती नजर आ रही है। जाह्नवी उसे अपनी कार के पास तक लाती हैं और एक छोटा बिस्कुट का पैकेट दे देती हैं, लेकिन इतना सब कुछ करने से पहले 'धड़क गर्ल' ने फोटोग्राफर्स से कैमरा बंद करने के लिए कहा कि वे कैमरे पर ऐसा करने से कंफर्टेबल नहीं होती हैं। इनके वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बच्ची ने खाना मांगा था तो उसे पैसे या फिर अपना वाला जूस का गिलास दे देना चाहिए था। इसके साथ ही एक ने कहा कि ये बच्ची गरीब या फिर जाह्नवी? इससे पहले दिवाली के मौके पर एक्ट्रेस का इसी तरह का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें वे बच्चे को खाने का सामन और कुछ पैसे देते नजर आई थीं, जिसकी सभी ने सराहनी भी की थी।