इस अभिनेत्री की मौत की फैली झूठी खबर, श्रृदधांजलि देने पर लोगों को लगाई यूं फटकार

वीडियो डेस्क। हिंदी फिल्मों नें काम कर चुकीं एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी का शुक्रवार शाम को बेंगुलुरू में निधन हो गया। मिष्टी मुखर्जी किडनी की समस्या से जूझ रहीं थीं। लेकिन खबर वायरल होने लगीं कि मिष्टी चक्रवर्ती की डैथ हो गई है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। हिंदी फिल्मों नें काम कर चुकीं एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी का शुक्रवार शाम को बेंगुलुरू में निधन हो गया। मिष्टी मुखर्जी किडनी की समस्या से जूझ रहीं थीं। लेकिन खबर वायरल होने लगीं कि मिष्टी चक्रवर्ती की डैथ हो गई है। हालांकि कुछ न्यूज रिपोर्ट्स में मिष्टी मुखर्जी के बजाय मशहूर बंगाली एक्ट्रेस और मॉडल मिष्टी चक्रवर्ती के निधन की खबर बताई जा रही थीं और सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे। ये खबरें जब मिष्टी चक्रवर्ती के पास पहुंची तो उन्होंने सोशल मीडिया पर खुद सामने आकर बताया कि वह अभी जिंदा हैं और स्वस्थ हैं। आपको बता दें विको टरमरिक के ऐड से मशहूर हुईं थी मिष्टी चक्रवर्ती। 

Related Video