VIDEO: अक्षय कुमार ने अपने को एक्टर का उड़ाया मजाक, बोले, 'बैठ जा...'

अक्षय कुमार की मोस्टअवेटेड फिल्म 'हाउसफुल 4' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, कृति सेनन और पूजा हेगड़े ने लीड रोल प्ले किया है।

/ Updated: Sep 27 2019, 06:55 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. अक्षय कुमार की मोस्टअवेटेड फिल्म 'हाउसफुल 4' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म में अक्षय के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, कृति सेनन और पूजा हेगड़े ने लीड रोल प्ले किया है। अगर ट्रेलर की बात की जाए तो इसमें अक्षय, रितेश और बॉबी पत्नियों को लेकर कंफ्यूज दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले फिल्म के ट्रेलर लॉन्च का इवेंट रखा गया था, जिसमें मूवी की पूरी स्टारकास्ट नजर आई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अक्षय अपने को-एक्टर चंकी पांडे का मजाकिया अंदाज में मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। 

दरअसल, जब चंकी स्टेज पर फैंस से मुखातिब होने के लिए आते हैं तो अक्षय कहते हैं कि उनके पास सिर्फ एक मिनट का समय है लोगों से बात करने का। इसके बाद जब अपनी बात कह कर चंकी जाने लगते हैं तो वे माइक में अपना फेमस डायलॉग 'वास्को डिगामा मेरा मामा' बोलते हैं तो एक्टर उनसे माइक छीनते दिखते हैं और कहते हैं, 'बैठ जा।' इसके बाद वे बैठने के लिए जाते हैं तो सीट खाली ना होने के कारण जगह ढूंढते हैं तो इस पर भी अक्षय कहते हैं, 'कोई इसे जगह दे दो।' फिर एक महिला एक्टर को जगह देती है तो इस पर भी अक्षय उन्हें बैठे रहने के लिए कहते हैं और चंकी के लिए कहते हैं, 'इसे इज्जत मत दिया करो।' ये सभी वाकया मजाकिया अंदाज में किया जाता है, जो कि कैमरे में कैद हो जाता है और इस पल को चंकी पांडे भी काफी एंजोय करते दिखे। बहरहाल, 'हाउसफुल 4' दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा।