Video: जब अवॉर्ड लेने पहुंचीं कंगना रनोत और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित हुए रजनीकांत
वीडियो डेस्क। 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड (67th National Film Awards) सोमवार को दिए गए। उपराष्ट्रपति एम. वेकैया नायडू ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया
वीडियो डेस्क। 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड (67th National Film Awards) सोमवार को दिए गए। उपराष्ट्रपति एम. वेकैया नायडू ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि कंगना रनोट (Kangana Ranaut) को को फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) की फिल्म छिछोरे (Chhichhore) को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान कंगना रेड और गोल्डन सिल्क साड़ी और हैवी गोल्ड ज्वैलरी में बेहद खूबसूरत नजर आई। माथे पर बिंदी और बालों में गजरे लगाकर उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया था। कंगना ने अवॉर्ड मिलने के बाद इंस्टाग्राम पर अपने पेरेंट्स के साथ फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा- हम सभी अपने माता-पिता के प्यार, देखभाल और बलिदान के योग्य बनने की गहरी इच्छा के साथ बड़े होते हैं… मम्मी और पापा की तकलीफों के बाद ऐसे दिन आते हैं, जो उन सारी शरारतों की भरपाई कर देते हैं.. मेरे मम्मी पापा होने के लिए धन्यवाद, मैं इसे किसी और तरीके से नहीं चाहूंगी। आपको बता दें कि कंगना ने पहला नेशनल अवॉर्ड फिल्म फैशन के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए 2008 में जीता था। 2014 में उन्हें क्वीन के लिए दूसरा नेशनल अवॉर्ड मिला और 2015 में तनु वेड्स मनु के लिए भी उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।