KBC 12: मां की 20 साल की मेहनत से हॉट सीट पर पहुंचा ये शख्स, स्टोरी सुन रोने लगे बिग बी

वीडियो डेस्क। केबीसी के 12 वे सीजन की शानदार शुरुआत हो चुकी है। तमाम किस्से कहानियां और नए नए सवालों के साथ शुरु होने वाला केबीसी लोगों के आत्मविश्वास को तो बढ़ाता ही है साथ ही हॉट सीट पर बैठे लोगों के सपनों को भी पूरा करता है। और ऐसा ही एक सपना लेकर अमृतसर से प्रदीप कुमार हॉट सीट पर बैठे थे। 25 लाख के एक सवाल पर प्रदीप सूद अटक गए लेकिन वे 12 लाख 40 हजार रुपये की धनराशि लेकर गए। 

/ Updated: Oct 06 2020, 04:20 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। केबीसी के 12 वे सीजन की शानदार शुरुआत हो चुकी है। तमाम किस्से कहानियां और नए नए सवालों के साथ शुरु होने वाला केबीसी लोगों के आत्मविश्वास को तो बढ़ाता ही है साथ ही हॉट सीट पर बैठे लोगों के सपनों को भी पूरा करता है। और ऐसा ही एक सपना लेकर अमृतसर से प्रदीप कुमार हॉट सीट पर बैठे थे। 25 लाख के एक सवाल पर प्रदीप सूद अटक गए लेकिन वे 12 लाख 40 हजार रुपये की धनराशि लेकर गए। सवाल था पृथ्वी पर वो स्थान जो जमीन से सबसे दूर है, का नाम भारतीय मूल के किस काल्पनिक चरित्र के नाम पर रखा गया है? इसका जवाब था ऑप्शन C-कैप्टन नीमो। प्रदीप इस सवाल का जवाब तो नहीं दे पाए लेकिन उनकी कहानी ने सबको रुला दिया।