तकलीफ में गुजरा नेहा का बचपन, पिता बेचते थे समोसे और खुद गाती थीं जगराते में गाना, सामने आया वीडियो

वीडियो डेस्क। बॉलीवुड की सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़(neja kakkar) अपनी शादी की खबरों के लेकर सुर्खियों में है। वे बहुत जल्द 'इंडियाज राइजिंग स्टार' के कंटेस्टेंट रहे रोहनप्रीत(Rohan preet) के साथ बंधन में बंधने वाली हैं। वहीं इन सबके बीच नेहा के बचपन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। बॉलीवुड की सिंगिंग क्वीन नेहा कक्कड़(neja kakkar) अपनी शादी की खबरों के लेकर सुर्खियों में है। वे बहुत जल्द 'इंडियाज राइजिंग स्टार' के कंटेस्टेंट रहे रोहनप्रीत(Rohan preet) के साथ बंधन में बंधने वाली हैं। वहीं इन सबके बीच नेहा के बचपन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वे माता के जगराते में गाना गाती हुई दिखाई दे रही हैं। नेहा का बचपन बेहद तकलीफ में गुजरा हैं वे 4 साल की उम्र से ही जगराते में गाना गाती थीं। उनके पिता कॉलेज के सामने समोसे का ठेला लगाते थे। इस बात का जिक्र रियलिटी शो पर नेहा कक्कड़ ने किया था। 

Related Video