दोस्त की शादी में पहुंची ड्रीमगर्ल की एक्ट्रेस, एक रस्म के दौरान हुआ कुछ ऐसा कि रह गई शॉक्ड

नुसरत भरूचा ने कार्तिक आर्यन के साथ 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में काम किया है। इसके अलावा वो 2019 में आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'ड्रीमगर्ल' में नजर आ चुकी हैं।    

Share this Video

मुंबई। आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'ड्रीमगर्ल' में काम कर चुकी एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नुसरत के गालों पर हल्दी लगी नजर आ रही है। दरसअल, यह वीडियो नुसरत की किसी फ्रेंड की शादी का है, जिसमें कलीरे की रस्म चल रही है। इस रस्म के दौरान नुसरत बैठी हैं और उनके उपर कलीरे गिराए जा रहे हैं। जैसे ही नुसरत पर कलीरा गिरता है तो वो खुशी के मारे झूम उठती हैं और फौरन अपनी फ्रेंड को गले लगा लेती हैं। 

क्या है कलीरे की रस्म : इस रस्म में दुल्हन की बहनें और दोस्त कलीरे बांधते हैं। बहनें, रिश्तेदार और दोस्त कलीरे बांध कर दुल्हन को आर्शीवाद देते है कि वह जिंदगी में हमेशा खुश रहे। लड़की चूड़ा और कलीरे पहनकर कुवांरी लड़कियों के सिर पर छनकाती है। माना जाता है कि जिस लड़की के सिर पर कलीरा गिरे तो अगली शादी उसी की होती है।

Related Video