Ranbir Alia Wedding: सात फेरे, सिंदूर और विदाई... कुछ यूं संपन्न हुई रालिया की शादी, देखें एल्बम

वीडियो डेस्क। रणबीर कपूर और  भट्ट शादी के बंधन में बंध गए हैं (Ranbir Alia wedding)। दोनों ने 14 अप्रैल को वास्तु अपार्टमेंट में 7 सात फेरे लिए। सोशल मीडिया दोनों की शादी के फोटों से भरा पड़ा है। लोगों दोनों को शादी की बधाईंयां दे रहे हैं।

Share this Video

वीडियो डेस्क। रणबीर कपूर और भट्ट शादी के बंधन में बंध गए हैं (Ranbir Alia wedding)। दोनों ने 14 अप्रैल को वास्तु अपार्टमेंट में 7 सात फेरे लिए। सोशल मीडिया दोनों की शादी के फोटों से भरा पड़ा है। लोगों दोनों को शादी की बधाईंयां दे रहे हैं। 5 साल एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने वास्तु से शादी की इसकी वजह आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में बताई उन्होंने लिखा कि ये वही जगह है जहां हमारा प्यार परवान चढ़ा जहां हंसी खुशी से 5 साल बिताए। आलिया ने अपनी शादी में बेहद ही सिंपल लुक रखा। हैवी ज्वेलरी और ऑफ व्हाइट गोल्डन साड़ी में भी वे किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। वहीं पगड़ी पहन दूल्हा बने रणबीर से नहीं हट रहीं थी लोगों की नजरें। दोनों की शादी में रिश्तेदार और कुछ खास फ्रेंड ही शामिल हुए। शादी के बाद दोनों मीडिया के सामने आए। 

Related Video